Latest Update

*सिविल लाइन कोतवाली में हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रम,देशभक्ति गीत गायक ने सुंदर कविता के माध्यम से किया मंत्र मुग्ध*

रुड़की।सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट की उपस्थिति में “दीपावली-मिलन” कार्यक्रम आयोजित किया गया।अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोई भी त्यौहार किसी भी धर्म का हो हमें प्रेम,सौहार्द और भाईचारे का सन्देश देता है,जो हमारी संस्कृति का प्रतीक है।व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा

कि रुड़की नगर की ये विशेषता है कि यहां हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई आपस में मिलकर एक-दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाते है,जो शिक्षा नगरी की पहचान है।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता आकाश जैन,नागरिक सम्मान समिति के प्रचार सचिव इमरान देशभक्त,समाजसेवी शेख जमाल

अहमद,युवा समाजसेवी साकिब कादरी,समाजसेविका पारुल भाटिया,सलमान फरीदी,रिंकू बत्रा,मोहम्मद अनस,राव फईक,धीरेंद्र कुमार जैन उर्फ बॉबी,मोहम्मद दानिश आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर देशभक्ति गीत गायक नफीसुल हसन ने दीपावली पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया,जिसकी सभी लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा नफ़ीसुल हसन को पुरस्कार एवं लोई ओढाकर सम्मानित किया गया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज