Latest Update

रुड़की में आया हनीट्रैप का मामला पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था लड़का

हनीट्रैप मामले में जोधपुर रेजीमेंट के सैन्यकर्मी के पकड़े जाने की सूचना रुड़की के सैन्यकर्मी के घर पहुंची तो परिवार के लोग सन्न रह गए। परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसा भी कर सकता है।बेटे की करतूत सुनकर पिता सुधबुध खो चुके हैं। परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रुड़की के कृष्णानगर गली नंबर-दस निवासी प्रदीप कुमार तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में प्रदीप कुमार की तैनाती जोधपुर रेजीमेंट में थी। प्रदीप कुमार पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था और सेना की गोपनीय सूचनाएं महिला को दे रहा था। वह पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के संपर्क में था। शक होने पर इंटेलिजेंस लगातार उस पर नजर रख रही थी। 18 मई को प्रदीप कुमार को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ मैं उसने बताया है कि वह सात माह से मोबाइल पर महिला के संपर्क में था। वह महिला से व्हाट्सएप पर चैट, वॉइस कॉल एवं वीडियो कॉल से बातें करता था। महिला ने खुद को ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली बता रखा था। साथ ही उसे शादी करने का झांसा देकर गोपनीय दस्तावेजों की फोटो मंगवाने लगी थी। वहीं, दीपक की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गए। पिता जगपाल बेटे की करतूत सुनकर बेसुध हो गए हैं। घर के अन्य लोगों का रो-रोककर बुराहाल है। बेटे की करतूत पर पिता कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। बस उनका यही कहना है कि बेटा ऐसा कर सकता है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है।
मूलरूप से चरथावल का रहने वाला है परिवार
हनीट्रैप के मामले में रुड़की के कृष्णानगर निवासी प्रदीप कुमार के गिरफ्तार होने के बाद स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग ने घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि प्रदीप का परिवार मूलरूप से चरथावल का रहने वाला है। कई साल पहले पिता रुड़की आकर रहने लगे थे। जगपाल रुड़की रहकर फेरी लगाने का काम करने लगे। फेरी लगाकर उन्होंने प्रदीप और अन्य बच्चों को पढ़ाया-लिखाया था।
प्रदीप के भाई भी हैं सेना में
परिवार वालों से खुफिया विभाग ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि प्रदीप के चार भाई और दो बहनें हैं। प्रदीप के चारों भाई बीएसएफ, सीआरपीएफ में हैं। साथ ही पता चला कि प्रदीप की अभी शादी नहीं हुई है। परिवार के लोग शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज