सैनी सरकार का ऐलान, पहले हिसार,फिर गुरुग्राम से शुरू होगी सेवा
हरियाणा की BJP सरकार खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले भक्तों के
लिए जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। हिसार एयरपोर्ट और गुरुग्राम
से यह सेवा शुरू होगी। हालांकि अभी सरकार की ओर से इसकी तारीख की
घोषणा नहीं की गई है। मगर जल्द ही सरकार इस सेवा को शुरू कर सकती है।
बता दें कि सरकार हिसार से अयोध्या धाम के लिए हवाई सेवा पहले ही शुरू कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने 14 अप्रैल को इस सेवा की शुरुआत की थी । अयोध्या जाने वाले यात्रियों की तादाद को देखते हुए
सरकार अब खाटू श्याम और सालासर के लिए सेवा शुरू करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर चुकी है। हिसार
से खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले भक्तों के लिए अब यात्रा और भी आसान होने जा रही है।
अब तक इन धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में भक्तों को कई घंटे का सफर तय करना पड़ता था । हिसार से
खाटू श्याम की दूरी लगभग 263 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते हैं, जबकि सालासर
धाम की दूरी करीब 200 किलोमीटर है और वहां पहुंचने में लगभग साढ़े तीन घंटे लगते हैं।