
रुड़की। सेवा भारती रुड़की की ओर से कस्बा लंढौरा के मोहल्ला गुर्जर वाडा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मां वैष्णो बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया। सुबह 10 बजे हवन पूजन किया गया। इस मौके पर सेवा भारती की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। बताया कि केंद्र का उद्देश्य स्थानीय बहनों को ब्यूटीशियन, मेहंदी का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना है। इस मौके पर प्रांतअध्यक्ष नरेंद्र रावत, प्रांत अध्यक्ष मातृ मंडल सुनीता भट्ट, विभाग बौद्धिक प्रमुखक लीराम भट्ट, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण सब्बरवाल, जिला सह मंत्री सुशील चमोली, सेवा भारती मातृ मंडल की जिलाध्यक्ष प्रीति शर्मा आदि मौजूद रही।