Latest Update

बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर* को *शैक्षणिक सत्र 2022- 23* के लिए *बीएससी नर्सिंग* की *उत्तराखंड सरकार* द्वारा *मान्यता* प्रदान की गई है

आप को जानकर हर्ष होगा की *रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* द्वारा संचालित *बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर* को *शैक्षणिक सत्र 2022- 23* के लिए *बीएससी नर्सिंग* की *उत्तराखंड सरकार* द्वारा *मान्यता* प्रदान की गई है।इस अवसर पर संस्थान के सचिन चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि काफी समय से बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की मांग यहां के छात्र छात्राओं द्वारा की जा रही थी और आज उनकी यह मांग उत्तराखंड सरकार द्वारा हमारे शिक्षण संस्थान को मान्यता देकर पूरी कर दी गई है।इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए संस्थान परिसर में सुसज्जित प्रयोगशाला एवं शिक्षण कक्षों की स्थापना कर दी गई है यह महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है कि हमारे संस्थान को बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की मान्यता प्रदान कर दी गई है।इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान को बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 30 सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ मान्यता प्रदान की गई है और उपरोक्त 30 सीटों पर वह सब नियम लागू होंगे जो सरकार द्वारा आरक्षण के लागू किए जाते हैं हमारा एक ही उद्देश्य है कम पूंजी में उत्तम शिक्षा प्रदान की जा सके उसके लिए हमारा शिक्षण संस्थान हमेशा प्रयासरत रहता है।इस अवसर पर डॉक्टर जय श्याम लांबा एवं डॉक्टर कुनिका ने कहा कि बीएससी नर्सिंग के लिए उत्तम पुस्तकों की व्यवस्था भी महाविद्यालय परिसर में की गई है छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करते समय उन्हें वह पुस्तकें महाविधालय की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दिवाकर जैन एवं शाहजेब आलम ने कहा कि काफी कम कम शुल्क विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए रखा गया है।इस अवसर पर डॉक्टर प्रीति लांबा, डॉक्टर कुनिका ,श्रीमती निशू रानी ,श्रीमती संजना शर्मा वंदना ,प्रवीण कुमार, दिवाकर जैन सुनील चौहान, मांगा हसन आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS