Latest Update

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय रुड़की पर हवन एवं पूजन करके मनाया गया दीपावली का पावन पर्व।

रुड़की में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर स्वयंसेवकों एवं दायित्व धारियों द्वारा हवन करके एवं पूजन अर्चन करने के पश्चात परस्पर मिठाई खिलाकर सनातन धर्म के पावन पर्व दीपावली को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रुड़की जिले के अंतर्गत पड़ने वाले सभी नगरों एवं क्षेत्र से स्वयंसेवक एवं दायित्व धारी जैसे विभाग संघचालक श्रीमान रामेश्वर जी जिला संचालक श्रीमान प्रवीण जी नगर कार्यवाह श्रीमान नितिन जी सह नगर कार्यवाह श्रीमान नितिन जी जिला प्रचारक श्रीमान नरेंद्र जी नगर प्रचारक श्रीमान मिथिलेश जी श्रीमान ऋतुराज जी एवं रुड़की शहर के बहुत से गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज