Latest Update

रुड़की नगर निगम में खंजरपुर की पार्षद श्रीमती पूनम देवी की सदस्यता समाप्त

रुड़की। तीन संतान मामले में हुई शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी विकास विभाग ने रुड़की नगर
निगम में खंजरपुर वार्ड 4 से पार्षद श्रीमती पूनम देवी
पत्नी अजय कुमार उर्फ प्रधान की सदस्यता समाप्त करते
हुए उक्त वार्ड को रिक्त घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई
जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
देहरादून स्थित सूत्रों ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया
कि इस बाबत रुड़की नगर निगम को आज पत्र भी जारी
हो चुका है

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज