कल दिनांक 03/10/2022 को सैनी समाज हरिद्वार की एक महत्वपूर्ण बैठक“महाराजा शूर सैनी क्लब जनपद हरिद्वार”के तत्वावधान में होटल ब्ल्यू सफायर रुड़की में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में हरिद्वार जिले में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सैनी समाज के विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित करने के लिए रुपरेखा निर्धारित करना था।बैठक में सैनी समाज के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया, तथा जिन बिंदुओं पर सर्वसम्मति हुई उसी रुपरेखा पर सैनी समाज के विजयी जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सम्मानित करने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया। बैठक में उक्त समारोह से संबंधित जिम्मेदारियां भी समाज के कुछ साथियों के लिए निर्धारित की गई जिन्हें सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। तथा सभी ने अपनी सहमति प्रकट की।सभा में मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। श्री बृह्मपालसिंह सैनी पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री राजेश सैनी अध्यक्ष शिक्षक संघ, डा0 नारायण सिंह सैनी लकसर, कैप्टन नरेंद्र सिंह सैनी, श्री सुभाष चन्द्र सैनी दरोगा जी, सुबेदार बिजेंद्र सिंह सैनी, एडवोकेट राजीव सैनी, ई0 रतन लाल सैनी डाडा जलालपुर, श्री प्रेम चंद सैनी स्टैनो रुड़की, चैयरमैन अनुज सैनी छांगामजरी, श्री अतुल कुमार सालियर, श्री चमन लाल सैनी ठेकेदार, श्री बिमल प्रसाद सैनी आई आई टी रुड़की, श्री राजेन्द्र सैनी ई0ओ लकसर, श्री जगदीश प्रसाद सैनी अहमद पुर ग्रंट, श्री समय सिंह सैनी पूर्व प्रधानाचार्य,मा राम प्रसाद सैनी प्राध्यापक बाजूहेडी, श्री सुरज कुमार सैनी अध्यापक,श्री रविन्द्र कुमार सैनी बाजूहेडी, ई0 ओम वीर सिंह सैनी फिल्म उद्योग मुम्बई, श्री राजेन्द्र कुमार सैनी आई आई टी रुड़की,एडवोकेट सतेन्द्र कुमार सैनी पतंजलि, श्री सौ सिंह सैनी आई आर आई रुड़की, ई0 हरि सिंह सैनी यूपीसीएल, ई0ओ पी सैनी एन टी पी सी, ई0इन्द्र सिंह सैनी ओएनजीसी, अरविंद कुमार सैनी ज्वाला पुर, ई0 इसम सिंह सैनी एम ई एस, ई0बी पी सैनी यूपी पी डब्ल्यू डी, व प्रधान रवि पाल सैनी आदि।