Latest Update

दुर्गा चौक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में आरती एवं दर्शन करने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी एवं धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री सौरव भूषण एवं वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता।

जैसा की आप सभी को ज्ञात है शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुके हैं इस अवसर पर रुड़की शहर में स्थित मां दुर्गा के मंदिर जो कि दुर्गा चौक नेहरू स्टेडियम पर स्थित है अनेक प्रकार से माता के भजन एवं कीर्तन और शाम के समय आरती का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है इस अवसर पर धर्म रक्षा की सभा के मंत्री सौरभ भूषण एवं वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद एवं आरती करने पहुंचे। एवं मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।*

इस अवसर पर सौरभ भूषण ने कहा की श्री मां दुर्गा मंदिर समिति (रजि.)* दुर्गा चौक, रुड़की के द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन, दुर्गा माता के प्रथम स्वरुप *माँ शैलपुत्री जी* की पूजा – अर्चना व आरती करने के लिए हमें अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया उसके लिए हम पूरी समिति का दिल की गहराइयों से *आभार प्रकट* करते हैं कि उनके द्वारा मां भगवती की *आरती* करने का *सौभाग्य* प्राप्त हुआ। मां भगवती हम सभी के जीवन में सुख व वैभव की वृद्धि करें।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS