
बांग्ला मुखी मंतर ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय। जिव्हां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।। संस्थापक सुप्रसिद्ध तंत्र साधक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य लोकेश जी महाराज विगत 20 वर्षों से भी अधिक समय से शिक्षा की नगरी रुड़की में जहां पर धर्म अध्यात्म ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र के द्वारा जन कल्याण की समस्या का समाधान भारतवर्ष के मूर्धन्य विद्वानों के द्वारा कर रहे है। सनातन संस्कृति ज्योतिष एवं तंत्र के प्रति समर्पित है परम पूज्य गुरुदेव जोकि सनातन संस्कृति एवं ज्योतिष के प्रति समर्पित रहते हैं। पूज्य गुरुदेव सनातन धर्म के लिए राम कथा भागवत कथा चार वेद परायण सतचंडी सहस्त्र चंडी स्वर्णाकर्षण भक्त मंदार बगलामुखी पटल पूजा आदि कार्य समय पर करते रहते हैं तथा संस्थान में हमेशा श्री बगुला धुनि हमेशा जलती रहती है जिसमे नित्यप्रतिदिन महाराज जी द्वारा विशेष हवन स्वयं के द्वारा किया जाता है। संस्थान में धर्म अध्यात्म के लिए समय-समय पर भारतवर्ष के मूर्धन्य विद्वान के द्वारा कार्य किए जाते हैं। जिसमें साबर मंत्र, नरसिंह साबर मंत्र, आदि मंत्री के द्वारा भी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। संस्थान में अनेकों प्रकार के दुर्लभ यंत्र विद्यमान है जैसे की भोजपत्र पर भी एक विशेष प्रकार के यंत्र को महाराज जी त्यार करते है । साबर मंत्र नरसिंह मंत्र आदि मंत्रों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। परम पूज्य गुरुजी का देवभूमि उत्तराखंड के केदारखंड में भिलंगना क्षेत्र के अंर्तगत अपनी जन्म भूमि में संस्थान की शाखा श्री कृष्ण मुमुक्ष कुटी का निर्माण प्रस्तावित है। जहां पर गौशाला निर्माण, साधकों हेतु साधना कक्षों का निर्माण, 16 स्थंबो, चतुर्वेद द्वार का निर्माण, वृद्ध सेवा, अनेकों धर्म कार्यों को गति दी जाती है । और समाज में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जाता है अगर आप भी अपनी किसी भी समस्या से परेशान है तो एक बार अवशय परम पूज्य गुरुदेव आचार्य लोकेश जी महाराज जी से सम्पर्क करे जो विदी पूर्वक आपकी समस्या का समाधान करते है यह एक काल आपकी ज़िन्दगी बदल देगी। सपंर्क करे 9756638006,9756638006.9411564239 श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट (रजी) और श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट रजिo विनायक कुंज गणेशपुर रोड रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड में स्थापित है। महाराज जी से मिलने का समय 11.00AM से 3.00PM बजे तक। गुरुवार को अवकाश मिलने से पहले अपना समय जरूर निर्धारित करवाए, परामर्श शुल्क 3100.00 गूगल पेटीएम के माध्यम से लिया जाता है आप तंत्र साधक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य लोकेश जी महाराज जी से सोशल मिडिया फेसबुक आचार्य लोकेश महाराज जी ,यूट्यूब श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र ,फेसबुक आचार्य लोकेश महाराज जी ,इंस्टाग्राम लोकेश शास्त्री 90 पर भी सम्पर्क कर सकते है
गरीब कन्याओं की शादी