Latest Update

शिक्षक दिवस पर *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस* में अपने *होनहार एवं प्रतिभाशाली अध्यापकों* को सम्मानित किया।

 शिक्षक दिवस पर *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस* में अपने *होनहार एवं प्रतिभाशाली अध्यापकों* को सम्मानित किया।

आज संस्थान में कार्यरत शाहजेब आलम व श्रीमती संजना शर्मा जी को सर्वश्रेष्ठ बीएसआई शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमारे देश में गुरु को भगवान से भी ऊपर का स्थान दिया गया है और एक गुरु ही है जो अपना सब कुछ त्याग कर दूसरे को समर्पित करता है।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि शिक्षक एक वह व्यक्ति है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है वह हमेशा अपने विद्यार्थी की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में कहीं ना कहीं गुरु के सम्मान में कमी आई है हमें आने वाली पीढ़ी को यह सिखाना होगा कि गुरु वह व्यक्ति है जो आपको आपके जीवन में हमेशा सम्मान से जीना सिखाता है।

इस अवसर पर सुनील चौहान, दिवाकर जैन, शाहरुख ,मांगा हसन, वंदना ,सुनील कुमार , जितेंद्र कुमार, सुधीर सैनी, शाहिन, होमा, आदि अध्यापक अध्यापिका आएं उपस्थित रहे‌।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज