हैप्पी क्लब ट्रस्ट रुड़की के सदस्यों द्वारा टोडा एहतमाल में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सिंधु सागर जी महाराज को मंदिर के गेट पर एसएस का गेट लगवाने के लिए सूक्ष्म आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिसमें मुख्य रुप से ट्रस्ट के दायित्व धारियों में से संरक्षक श्री कमल चावला , श्रीमती रश्मि चौधरी,अध्यक्ष श्री अंकित आर्य ,महामंत्री श्री मनीष शर्मा ,उपाध्यक्ष श्री दीपक पुंडीर कोषाध्यक्ष श्री अनूप सैनी, एवं मुख्य सलाहकार श्री सचिन सचदेवा जी ,आदि लोग सम्मिलित रहे।