Latest Update

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती डॉ कल्पना सैनी जी के नेतृत्व में निकाली गई झंडा रैली।

राज्यसभा सांसद श्रीमती डॉ कल्पना सैनी एवं पूर्व राज्य मंत्री माटी कला उद्योग श्री शोभाराम जी के नेतृत्व में आज रुड़की शहर के पश्चिमी मंडल जिसमें राम नगर सुभाष नगर आदि क्षेत्र में तुषार गेट से लेकर रामनगर तक झंडा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सुभाष नगर महिला मोर्चा की टीम के सदस्य अध्यक्ष आशा धशमाना श्रीमती मंजू रावत प्रतिभा चौहान पुष्पा नैथानी पुष्पा बडकोटी चंद्रकांता जी शम्पा समानता एवं नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज