Latest Update

रुड़की नगर में श्री गार्डन आदर्श नगर में सामाजिक समरसता गतिविधि द्वारा बहनों का हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

रुड़की नगर में श्री गार्डन आदर्श नगर में सामाजिक समरसता गतिविधि द्वारा बहनों का हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में बहने उपस्थित रही बहनों द्वारा संगीत में भजन आदि गाकर नृत्य उत्सव मनाया गया बहनों द्वारा सावन मास में झूला झूल कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया

राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांत प्रमुख बहन अनसूया माहेश्वरी ने इस त्यौहार मनाए जाने के अपने विचार प्रकट करते हुए भगवान शिव और माता पर पार्वती के विवाह का उत्सव बताया श्री भंवर सिंह जी सामाजिक समरसता के विभाग संयोजक ने उत्सवों के माध्यम से समाज में फैली छुआछूत जैसी कुरीतियों को दूर करने का सभी बहनों से आह्वान किया

इस कार्यक्रम में अनिल चौहान जी प्रदीप त्यागी पहलसिंह जी रीता शर्मा, मीतू जी तृप्ति कंसल सुनीता सैनी मीनाक्षी सैनी सुधा जी उषा जी पूनम मधु ममता आदि काफी संख्या में बहने कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रही

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज