विज्ञप्ति:–उत्तराखंड तपोभूमि प्रकृति पूजन व उत्तराखंड संस्कृति पर्यावरण संरक्षण हरेला लोकपर्व के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से भाजपा नेता व राष्ट्र सम्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नवीन कुमार जैन एडवोकेट व शक्ति केंद्र 9 संयोजक नीरज कपिल के नेतृत्व में बूथ 41 शक्ति केंद्र 9 में ओषधिदायक वृक्ष जामुन,बेल पत्र,कढ़ीपत्ता ,तुलसी व निम वृक्ष के पौधों का वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण करते हुए कृष्णदत्त धीमान ने कहा कि हमसब को शपथ लेनी होगी कि हम जिस वृक्ष को लगाए उसे संरक्षण भी दे ताकि हमसब को वृक्ष छाया व औषधि का लाभ प्राप्त हो सके व पर्यावरण संरक्षण सम्भव रहे इसी क्रम में नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि हमसब को अपने जीवनकाल में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और अपने आस पास का पर्यावरण स्वच्छ व हरा भरा रख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी के प्रकृति संरक्षण अभियान को मजबूती प्रदान करें ताकि उत्तराखंड तपोभूमि के पर्यावरण को संरक्षित व स्वछ व स्व्स्थ रखा जा सके व जनमानस में फ़ैल रही विकृति से बचाव किया जा सके भाजपा नेता एडवोकेट नवींन जैन ने अपने परिवार के साथ अपने आवास पर भी वृक्ष लगाए वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता बूथ अध्यक्ष अनुज आत्र्ये, हिमांशु कपिल,राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत्त धीमान, रजत कपिल, अभिषेक धीमान,अजय कपिल,सुधीर चौधरी ओ.बी.सी मंडल महामंत्री, पूर्व सभासद सुधीर जाटव,राजेश कपिल,सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार नागियान, आदि शामिल रहें।