Latest Update

आज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़कीके सभागार में किया गया

रुड़की। आज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़कीके सभागार में किया गया । इस मौके पर राजस्थान में हुई घटना की कड़ी निंदा की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई।राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड में प्रदेश संरक्षक डॉ पहल सिंह सैनी व किरण पाल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज बहादुर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज सैनी वरुण सैनी, महेंद्र सिंह सैनी कुमाऊं गदरपुर , प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सैनी (गढ़वाल) प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र सैनी (हरिद्वार) प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट आशीष सैनी, प्रदेश सचिव नितिन सैनी, प्रदेश महामंत्री कविंद्र सैनी कुमाऊं गदरपुर प्रदेश कानूनी सलाहकार सरिता सैनी एडवोकेट, प्रदेश सचिव अजय सैनी, प्रदेश सह संगठन मंत्री लक्ष्मी चंद सैनी, प्रदेश सह सचिव आशु सैनी, प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार रिशिपाल सैनी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष आदेश सैनी व रुड़की जिला अध्यक्ष सोहन वीर सैनी को मनोनीत किया गया । कार्य कारिणी गठन से पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी ने सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में पधारे लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा संगठन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज