Latest Update

रुड़की : बार-बार ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को उठानी पड़ी परेशानी

रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही रविवार को उपभोक्ताओं को बार-बार ट्रिपिंग एवं बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ा। लो वोल्टेज के कारण जल संस्थान के ट्यूवबलों से शाम के समय पानी की आपूर्ति भी कम रही।पिछले सप्ताह मौसम ठीक होने से शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में भी सुधार हो गया था लेकिन एक बार फिर से रुड़की शहर में बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा दिया है सोमवार को उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान रहा। ऊपर से बार-बार ट्रिपिंग होती रही। रामनगर, सोलानीपुरम, ब्रह्मपुर बिजलीघर एवं छह नंबर बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम के समय बार-बार ट्रिपिंग एवं लो वोल्टेज के कारण अधिकांश लोग गंगनहर के घाटों पर नजर आए। यहां पर काफी भीड़ रही।वहीं शाम के समय पर्याप्त करंट नहीं आने की वजह से घरों में पानी का प्रेशर भी बेहद कम पहुंचा। अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि लो वोल्टेज एवं बार-बार ट्रिपिंग की वजह से ओवरहेड वाटर टैंक भी नहीं भर पा रहे हैं।वहीं ऊर्जा निगम रुड़की मंडल के उप महा प्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या बरसात शुरू होने के बाद ही समाप्त हो सकेगी।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज