Latest Update

राष्ट्रहितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना

भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कैम्प कार्यलय पूर्वी मंडल बूथ 107 सिविल लाइंस में राष्ट्रहितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम एपिसोड को सुना कार्यक्रम सुनने के बाद भाजपा नेता एडवोकेट जैन ने कहा कि मोदी जी के राष्ट्र हित में मन की बात माध्यम से हमसब आमजन को मोदी जी द्वारा राष्ट्रहित मन की बात का अनुसरण करना चाहिए मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में साझा कर जन आंदोलन पर चर्चा कर कहा कि जनांदोलन का देश के प्रत्येक नागरिक ने जीवन में महत्व है

 जून 1975 आपातकाल पर चर्चा कर युवाओं को जागरूक किया व युवाओं को स्पेससेक्टर पर चेताया व 28 जुलाई को शतरंज ओलपिंक शुरू होने पर चर्चा कर बताया इस बार भारत के ऐसे पुराने 5 खेल ओलंपियाड में शामिल होंगे मोदी जी ने कचरा सेगमेंट व सिंगल प्लास्टिक यूज़ पर जन जन से आह्वान कर सहयोग मांगा व चारधाम यात्रा व जगन्नाथ पुरी यात्रा के महत्व पर बल दिया व हिमाचल प्रदेश में साइकिलिंग स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए देश के नागरिकों को स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूक किया हमसब को मोदी जी के देश हित मार्गदर्शन हो पथप्रदर्शक बन मोदी जी के मन की बात के ज्ञान चक्षु साहसिक प्रेणादाय स्त्रोत्र को अपने देश को विकास गति देने का संकल्प ले राष्ट्र को विश्व पटल में एक नई पहचान दिला इतिहास के पन्नों पर नया अध्याय जोड़ने के लिए प्रयासरत रहना होगा हम मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी सामान्यतः व्यहार कुशल हम भारतीयों के नमो ऐप व सोशल मीडिया पर दिए जनसमस्याओं मेसेज के लिए हार्दिक आभार जताने पर दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं मन की बात कार्यक्रम सुनने वाले सचिन गोंड़वाल,सुधीर चौधरी,अनुज आत्रेय,राजेश वर्मा,नरेश कुमार नागियांन ,सुमित बिरला आदि मौजूद रहे है

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS