Latest Update

रुड़की और सेंट ऐनन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के एन सी सी कैडेट्स द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में भारतीय सेना के जेंटलमैन कैडेट्स की पासिंग आउट परेड (कमांडेंट) को देखा गया

 आज दिनांक 09-06-2022 को 84 उत्तराखंड वाहिनी एन0सी0सी, रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री के निर्देशन में बी एस एम (पी0जी0)कॉलेज, रुड़की, के0एल0डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज, रुड़की और सेंट ऐनन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के एन सी सी कैडेट्स द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में भारतीय सेना के जेंटलमैन कैडेट्स की पासिंग आउट परेड (कमांडेंट) को देखा गया और जाना कि सेना में भर्ती होने के बाद अधिकारी बनने तक का सफर कैसा होता है । यह जानकारी वाहिनी के मीडिया प्रभारी और इस कार्यक्रम के नॉडल ऑफिसर कैप्टेन अजय कौशिक द्वारा दी गई । उन्होंने बताया कि वाहिनी के कुल 55 एन सी सी कैडेट्स ने देहरादून में कमांडेंट द्वारा परेड का निरीक्षण, सैन्य ऑफिसर्स द्वारा सलामी शस्त्र , जनरल सल्यूट और उत्तम ड्रील के साथ साथ मार्चपास्ट देखा और भारतीय सेना में अपना भविष्य बनाने की बात कही । इस मौके पर विशेष सहयोग वाहिनी के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर का रहा जिनके द्वारा बहुत ही अल्प समय मे उच्च प्रबंधन कर कैडेट्स के परेड देखने की व्ययवस्था की गई । इस अवसर पर सेंट एनन्स स्कूल, रुड़की की प्रधानाचार्या ऐलिस जोसफ, केयरटेकर मिस दीपा तोमर, नायक महेश, बी एच एम सतेंद्र, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, एस0यू0ओ0 रोहित, भावना, दीपांशु भारती, शिवांश, राहुल सिंह कठैत, कनिका त्यागी, आरोही, वंशिका, शिवानी, सोनाक्षी, सुशील सिंह, प्रिंसी, पायल, शुभांगी, सृष्टि, आद्या, आल्या आदि उपस्थित रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज