Latest Update

बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग पर लगा पैसे लेकर भी नौकरी ना लगवाने का आरोप।

बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग के विरुद्ध प्रदीप चौधरी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा एक समिति गठित की गई है प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बी डी इंटर कॉलेज में बाबू की नौकरी दिलाने की एवज में 10,00,000 लाख रुपए तय करके ₹8,00,000 लाख नगद प्रदीप चौधरी से प्राप्त कर लिए थे 2 वर्ष से लगातार नियुक्ति की बात कहते कहते अब तक नियुक्ति नहीं दिला पाए और लिए गए ₹8,00,000 लाख हड़प कर लिए हैं और देने से अब आना कानी कर रहे है। प्रदीप चौधरी के द्वारा जब पैसों का दबाव बनाया गया तो विभिन प्रकार के हथकंडे अपनाए परन्तु अभी तक हड़पे गई रकम नहीं लौटाई है इस संबंध में एक शिकायती पत्र शासन में डायरेक्टर शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार एवं प्रबंधक बी डी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर श्री उमेश त्यागी को दिया था इस पर प्रबंधक द्वारा जांच की गई और आरोपों को सही पाया इसकी रिपोर्ट प्रबंधक महोदय ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा था परंतु उसी जांच को दोबारा विभागीय समिति का गठन किया गया है प्रदीप चौधरी को पूर्ण विश्वास है कि विभागीय समिति निष्पक्ष जांच कर उनकी रकम वापस कराएगी एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ आवश्यक विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने की संस्तुति करेगी ।
प्रदीप चौधरी
9917056022
उमेश त्यागी
9719496620

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS