
रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की में शनिवार को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा 12वीं के छात्रों का प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत विजेताओं का चयन किया गया। इसमें निर्णायक मंडल ने रोहिणी वशिष्ठ को मिस डी॰पी॰एस एवं शिवांग भाटी को मिस्टर डी॰पी॰एस घोषित किया। शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वृन्दा सैनी को मिस साईंस, गर्व मित्तल को मिस्टर साईंस, अमीषी बब्बर को मिस कॉमर्स, भविष्य सैनी को मिस्टर कॉमर्स, शुद्धि भाटी को मिस ह्यूमैनिटीज़ एवं तन्मय सिंह को मिस्टर ह्यूमैनिटीज घोषित किया गया। क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तमन्ना सिंह को मिस स्पोट्र्स एवं आयुष चैहान को मिस्टर स्पोट्र्स बनाया गया।
कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाओं एवं मधुर स्मृतियों के साथ भावभीनी विदाई दी। विदाई के दौरान कई छात्र-छात्राएँ भावुक भी हो उठे।
विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा, कार्तिक अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम एवं आत्मानुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लग्न एवं परिश्रम के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया। कक्षा 12 के छात्रों ने भी उनसे अपने अनुभव साझा किए तथा प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षकों का आशीर्वाद लिया।




