
रुड़की। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर सिविल लाइंस जादूगर रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका मनीषा बत्रा ने मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा उनके चारों वीर साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने बहुत कम उम्र में धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर आने वाली पीढ़ियों को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी। वीर बाल दिवस हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश देता है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने साहिबजादों के बलिदान को नमन किया।




