
आज सेवा केंद्र पर ‘सुशासन दिवस’ एवं ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुशासन के प्रणेता, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में उन्हें नमन कर जन-सेवा का संकल्प लिया गया। साथ ही, धर्म रक्षा हेतु बलिदान देने वाले वीर साहिबजादों को ‘वीर बाल दिवस’ पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ की शुरुआत करना एक ऐतिहासिक कदम है, जो युवाओं को हमारे गौरवशाली इतिहास और साहिबजादों के साहस से जोड़ता है।
अटल जी के सिद्धांतों और साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर हम निरंतर क्षेत्र की सेवा हेतु समर्पित हैं।
नमन एवं श्रद्धांजलि!




