
रुड़की।आशीर्वाद एंक्लेव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से कथा सुनने एवं उनका आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में भक्तजन कथा स्थल पहुंच रहे हैं।भक्तजनों को कथा का महत्व बताते हुए आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज ने कहा की भागवत कथा सुनने मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं तथा उन्हें मन की शांति प्राप्त होती है और भागवत कथा से अच्छे संस्कार भी प्राप्त होते हैं।भगवान श्री कृष्ण की महान लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में कष्टों का निवारण श्री कृष्ण की भक्ति करने से ही संभव है।कहा कि सनातन धर्म में श्रीमद् भागवत कथा की बड़ी विशेषताएं हैं और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।इस अवसर पर आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।अंत में सभी भक्तों ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।




