
मंगलौर, हरिद्वार (उत्तराखंड) वीर सुर क्रिकेट अकादमी वीरपुर के मैदान पर भारत खेल मंत्रालय द्वारा एवं उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से अस्मिता टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल में वीर सौर्य क्रिकेट अकादमी ने डेफोडिल क्रिकेट अकादमी को हराकर विजेता बनी पहले बैटिंग करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट अकैडमी की ओर से माही के 12 और शगुन के 20 रन की शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 32 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर खुशी एवं माही की शानदार गेंदबाजी की बदौलत डेफोडिल अकादमी 16 रन पर आउट हो गई डेफोडिलअकादमी की ओर से नेहा और हरम प्रीत मैं लगातार संघर्ष किया। अंततः वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी।
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से नैनीताल एवं आचार्य कुलम क्रिकेट अकादमी संघर्षपुर मुकाबले के दौरान रही। प्रतियोगिता के समापन पर सैंट मार्क्स स्कूल रुड़की की प्रधानाचार्य अजरा जावेद ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता एवं उपविजेता एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मैडल पहनकर शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के समापन पर उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन अमजद उस्मानी ने विजेताओं, सहयोगियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया




