
मंगलौर। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी पीरपुरा के मैदान पर भारत खेल मंत्रालय द्वारा एवं उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से अस्मिता महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में ग्रीन गिल स्कूल, आचार्य कुलम स्कूल, वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी, नैनीताल , पतंजलि एवं डैफोडिल अकादमी के प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रेमियों का दिल जीता।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सुशील राठी और अध्यक्ष नीशू राठी के तत्वाधान में हुआ । इस अवसर पर अवतार सिंह, संजय तिवारी, अमित दानी, जुल्फिकार ठेकेदार, हरीश रावत, सुनीता अरोड़ा, आलोक द्विवेदी इकरा सिद्दीकी उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होकर मंच साझा किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्रीन गिल एवं आचार्य कुलम के बीच खेला गया मैच के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं आशीर्वाद दिया। उद्घाटन मैच ग्रीन गिल को हराकर आचार्य कुलम ने जीता। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमजद उस्मानी ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में पतंजलि में वीर शौर्य क्रिकेट क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। नैनीताल एवं डैफोडिल के बीच हुए मैच में नैनीताल में मैच जीता। ग्रीन हिल को रोमांचक मैच में हराकर नैनीताल में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पतंजलि ने डैफोडिल को हराकर सेमीफाइनल प्रवेश किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में उमेश कुमार, वसीम, मनीष, हिमांशु, हरमंथ दीप कौर एवं वाजिद, मीनाक्षी प्रिया एवं अब्दुल रहमान आदिने अपना योगदान दिया




