
हरिद्वार। महामना सेवा संस्थान हरिद्वार द्वारा भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित नारायण मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रवि देव शास्त्री अध्यक्ष श्री गरीबदासिया आश्रम हरिद्वार ने की। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया ।
इस कार्यक्रम में महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पदम प्रसाद सुवेदी ,महामंत्री डॉ रमेश चंद्र शर्मा तथा संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने ललित नारायण मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी को महामना मालवीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि आचार्य हरिहरन शास्त्री ,ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ संजय पालीवाल ,डॉ दीपक कुमार आदर्श फार्मेसी ,डॉक्टर उपासना जोशी, भारती सैनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार कवियत्री डॉक्टर राधिका नगरात तथा प्रोफेसर सुनील बत्रा प्राचार्य एसएम जैन कॉलेज हरिद्वार, डा आर के शर्मा पूर्व सहायक प्रबंधक को संस्था की और से मालवीय सम्मान देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के छात्र-छात्राओं ने योग और महामना मदन मोहन मालवीय पर आधारित नाटिका का भी प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता ललित नारायण मिश्र ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय जी ने अपने जीवन काल में आनेको ऐसे कार्य किया जिससे हम उन्हें आज भी याद करते हैं ।उनके द्वारा हरिद्वार में श्री गंगा सभा स्थापना, ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज की स्थापना सहित अनेकों संस्थाओं की स्थापना की गई। आज हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस अवसर पर गण मान्य और विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे।




