
भगवानपुर । पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रांगण में प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में लोक संस्कृति दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने महापुरुषों के संस्कारों को संजोकर रखना चाहिए और महान संस्कृति को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।मंच संचालन करते हुए शिक्षक विश्वास कुमार ने स्व श्री इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी दी। समाजोत्थान के लिए किये गए उनके कार्यों को याद करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। महान लोगों के आदर्शों पर चलकर देश के श्रेष्ठ नागरिक बनना प्रथम कर्तव्य समझा जाना चाहिए।कक्षा छठी की छात्रा अलिशा ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। गढ़वाली गीत पर शिक्षिका कल्पना बड़थ्वाल और प्रीति भारद्वाज ने नृत्य किया। विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए विशेष भोज के तहत मटर पनीर के साथ मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वास कुमार, मोहनराज कन्याल, कल्पना बड़थ्वाल,सुशील कुमार सैनी, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह अजय कुमार शर्मा, प्रीति भारद्वाज कार्यालय कर्मचारी आनंद सिंह नेगी, अंकुर मिश्रा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




