
खेल समाचार। भारत का इस साल का अन्तरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। इस साल भारत के कई गेंदबाजों का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा देखने को मिला है। कुलदीप यादव ने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 60 विकेट झटके हैं। उन्होंने साल 2025 में 4 टेस्ट मैचों में 20, 11 वनडे में 19 और 10 टी20 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। लिस्ट में दूसरा नाम वरुण चक्रवर्ती का है। वरुण चक्रवर्ती ने साल 2025 के कुल 24 मैचों की 22 पारियों में 46 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस साल 20 टी20 मैच और 4 वनडे खेले हैं। वनडे में उन्होंने 10 और 36 विकेट टी20 में हासिल किए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 में 45 विकेट ही चटकाए हैं। 31 विकेट 8 टेस्ट मैचों में और 14 विकेट इस साल 12 टी20 मैचों में झटके हैँ। वह सबसे ज्यादा विकट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
मोहम्मद सिराज ने साल 2025 में 13 मैचों में 45 विकेट अपनी झोली में किए हैं। इस साल उन्होंने सिर्फ 3 वनडे में 2 विकेट और 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 43 विकेट हासिल किए हैं।
भारतीय ऑलीराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस साल 2025 में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 20 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दस वनडे में 12 विकेट झटके जबकि 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 38.20 के औसत से 25 विकेट झटके ने में सफल रहे हैं।




