Latest Update

होम गार्ड अभिमन्यु ने ही रची थी लैब टेक्नीशियन के मर्डर की साज़िश चलती मोटरसाइकिल से दिया था अंजाम

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18 जनवरी को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टैक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस सम्बन्ध में मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु रानीपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों का अध्ययन, मृतक के मोबाइल नंबर की डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण सहित अनेक प्रयास किए गए, किन्तु प्रारम्भिक स्तर पर कोई ठोस सुराग प्राप्त नहीं हो सका। उक्त प्रकरण में SSP हरिद्वार द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई तथा प्रभारी निरीक्षक को मामले की पुनः गहन विवेचना को आदेशित किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए कार्य किया गया व सी0आई0यू0 हरिद्वार की सहायता से दोबारा सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल साक्ष्यों का सूक्ष्म विश्लेषण कर विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

जांच के दौरान एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी संख्या UK 08 AQ 2050 का संदिग्ध के रूप में सामने आना पाया गया। उक्त स्कूटी की तलाश के दौरान दिनांक 22.12.2025 की रात्रि में रेग्यूलेटर पुलिस सुमननगर से चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को उक्त स्कूटी सहित हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष है।

हिरासत में लिए गए संदिग्ध ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती होमगार्ड महिला से हुई। व्यक्ति को ज्ञात हुआ कि महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे। मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित किए जाने से व्यक्ति के मन में आक्रोश उत्पन्न हुआ और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम की जानकारी एकत्रित की तथा उसकी दिनचर्या की रेकी की। 17 जनवरी की सायं, आरोपी ने महिला की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी द्वारा खोलकर मृतक की मोटरसाइकिल का पीछा किया।

ग्राम गढ़ के पास अवसर पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी संख्या यूके 08 एक्यू2050 को कब्जे में लिया गया। आरोपी की निशांदेही पर धनौरी तेली वाला रोड, करवला स्थित जंगल से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन थाना मंगलौर का चालान कर दिया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS