Latest Update

फ़ायर पुलिस द्वारा होटल/ रेस्टोरेंट/संस्थानों का निरीक्षण कर फायर ऑडिट किया गया

रूड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में फायर स्टेशन रुड़की की टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं मल्टीप्लेक्स भवनों का अग्निशमन सुरक्षा एवं जनहानि की दृष्टि से निरीक्षण तथा फायर ऑडिट किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित प्रबंधकों/संचालकों को निर्देशित किया गया कि संस्थानों में स्थापित समस्त अग्निशमन उपकरण उच्च गुणवत्ता के हों एवं सदैव कार्यशील अवस्था में रखे जाएं। साथ ही कर्मचारियों के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि किसी भी आकस्मिक अग्निकांड की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि अग्निकांड की स्थिति में संस्थान में उपस्थित व्यक्ति ही प्रथम रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाता है, अतः अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, सही संचालन एवं सुरक्षा मानकों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुधारात्मक सुझाव भी संबंधित प्रबंधकों को प्रदान किए गए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS