
मंगलौर। नेहरू इंटर इंटर राष्ट्रीय कॉलेज के प्रांगण में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के सौजन्य से 800 मीटर बालक बालिकाओं की दौड़ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड लॉन टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव अमजद उस्मानी, उत्तराखंड कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा एवं डॉक्टर नायर काजमी ने उपस्थित होकर प्रतिभावान प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान आशीष चौधरी, असफकुर्रहमान मंच पर उपस्थित होकर उद्घाटन समारोह का मान बढ़ाया।
मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अब्दुल रहमान ने मुख्य अतिथियों एवं मंच पर आसीन अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग में लकी ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय एवं सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 800 मीटर में बानसूर ने प्रथम, आतिक ने द्वितीय स्थान एवं अलिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन आलोक द्विवेदी ने किया।
अंत में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अब्दुल रहमान ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।




