
रादौर सैनी समाज की ओर से रविवार को खेड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में महाराजा सुरसैनी का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी के नेतृत्व में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रधान संदीप सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सैनी समाज ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। भावी पीढ़ियों को उज्जवल भविष्य देने के लिए वर्तमान। भविष्य हमेशा उन सदस्यों का आभारी रहेगा जिन्होंने समुदाय के लिए कड़ी मेहनत की है। इस अवसर पर संदीप सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसेनी का जीवन एक महान राजा के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसेनी एक धार्मिक व्यक्ति होने के साथ-साथ वेदों के भी ज्ञाता थे। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने इतिहास से सबक लें और अपनी मेहनत से वर्तमान को रोशन करें सैनी समाज को मजबूत करने के लिए हर माह बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा ताकि सैनी समाज रादौर को मजबूत करते हुए हर वर्ग को लाभ मिल सके प्रधान संदीप सैनी ने कहा कि देश-विदेश में अपनी मेहनत से सैनी का नाम ऊंचा करने वाले को सोचना होगा कि अब एकजुट होकर राजनीति के क्षेत्र में प्रयास करने का समय आ गया है. ताकि यह समाज राजनीतिक क्षेत्र में भी बुलंदियों को छू सके। सैनी समाज हर वर्ग की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि मंच समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता का भाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी ने नशे के खिलाफ भी लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि हमें नशा छोड़कर अच्छा काम करना चाहिए जिससे हमारे माता-पिता का नाम रोशन हो इस अवसर पर सैनी समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे




