रुड़की। रुड़की के रामनगर स्थित राम मंदिर में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की 15 फिट लंबी प्रतिमा बनाकर पूजा की गई, साथ ही छप्पन भोग और अन्नकूट का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजन आरती कर श्री कृष्ण भगवान का आशीर्वाद लिया।
श्री सनातन धर्म सभा द्वारा रामनगर स्थित राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गोवर्धन महाराज की भव्य प्रतिमा बनाई गई। इस दौरान डिम्पल वैद्य और कैलाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से मंत्रोचारण कर पूजा अर्चना करवाई।उसके बाद आरती और परिक्रमा कर उनका आशीर्वाद लिया। भगवान कृष्ण को 56 भोग प्रसाद अर्पित कर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।सभा के अध्यक्ष रामजी भटेजा ने कहा यह पूजा भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र का अहंकार तोड़ने की कथा से जुड़ी है, इस दिन विशेष रूप से गायों, पर्वत और अन्न की पूजा का महत्व है। सनातन धर्म सभा अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करती है। कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि भगवान कृष्ण की प्रत्येक लीला हमें एक संदेश देती है जिस प्रकार श्री कृष्ण ने अपनी एक अंगुली से गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों की रक्षा की तो वहीं इंद्रदेव का भी अहंकार नष्ट किया। इस मौके पर सचिन गुप्ता, ललित मोहन अग्रवाल, मन्नू मेहंदीरत्ता, ग्रीश अनेजा, गुलशन अनेजा, सतीश कालरा, पार्षद पंकज सतीजा, संजीव मेहंदीरत्ता, जगदीश मेहंदीरत्ता , डिम्पल वैद, धर्मपाल लखानी, दीपक बतरा, दलीप मेहंदीरत्ता, प्रवीण मेहंदीरत्ता, संजय अरोड़ा, सचिन तनेजा, संजीव लखानी, विशाल भारद्वाज, तरुण पिपलानी, सेंकी ढींगरा, मनमोहन शर्मा, संतोष अरोड़ा, रवि भटेजा आदि उपस्थित रहे।