Latest Update

सामाजिक बुराइयों और फिजूल खर्ची से बच शिक्षा पर करें ध्यान केंद्रित,मुफ्ती सैयद तनमीक

रुड़की।कस्बा पुरकाजी में अंजुमन सादात और शयूख की एक अहम बैठक नगर पंचायत पुरकाजी के अध्यक्ष जहीर फारुखी के फार्म हाउस पर हुई,जिसमें पुरकाजी,मंगलौर,राजुपूर,मुजफ्फरनगर,देवबंद,रुड़की व सीकरी आदि से आए हुए बिरादरी की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।इस बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मुफ्ती सैयद तमईन ने कहा कि इस मीटिंग का मकसद बिरादरी में नौजवानों को बुराइयों से रोकना,दीन की तरफ रुजू करना तथा शिक्षा और सामाजिक उसूलों और बुजुर्गों के बताए हुए रास्तों पर चलना रहा।उन्होंने कहा कि इस तरह सभी बिरादरी के लोग अपने समुदाय को शिक्षा से

जोड़ने तथा बुराइयों से बचने का आवाह्न कर रहे हैं।इस तरह से यही अभियान हमारी बिरादरी के लोगों ने भी चलाया है,जो बहुत सराहनीय है।मुफ्ती सैयद तमईन ने कहा कि सबसे बड़ी कमी सुन्नत और दीन से दूर रहना है,जो बड़े अफसोस का मुकाम है।कस्ब के चेयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि उन्होंने इससे पूर्व अनेक बिरादरियों की मीटिंग अपने फार्म हाउस पर आयोजित की और सब की अलग-अलग बिरादरियों में होने वाली कुरितियों और

बुराइयों तथा शिक्षा अपनाने की अपील की,ताकि सभी भाई अपनी बुराइयों से बचकर अपनी-अपनी बिरादरी के माध्यम से शिक्षा की तरफ अग्रसर हों और देश की उन्नति व तरक्की में अपना योगदान दें।जहीर फारूकी ने कहा जब हम अलग-अलग बिरादरी में रहकर अपने बच्चों को आल्हा तालीम,देशभक्ति और नशे के खिलाफ एकजुट होकर साथ काम करेंगे तो यकीनन उसमें हमें कामयाबी मिलेगी।उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री) स्तर व अंतर्राष्ट्रीय शायर प्रोफेसर अफजल मंगलौरी ने सुझाव दिया कि इस बिरादरी की मीटिंग के जरिए से शादी-विवाह और दूसरी तकरीबात में गलत रीति-रिवाजों को बंद करने के साथ-साथ अपनी भाषा उर्दू सिखाना,पढ़ना,लिखना,बोलना इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।हमारे तमाम दीनी मिराज उर्दू में है और यह बड़े

अफसोसनाक है कि तमाम मस्जिदों और मदरसों में साइन बोर्ड,नमाज के टाइम हिंदी में लगे हुए हैं।एआईएमके प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि शादियों में सादगी और सुन्नत का ख्याल रखा जाना चाहिए,खास तौर से मैहर के ऊपर जो तकरार होती है वह बंद होनी चाहिए और शिक्षा पर हमें जोर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि शादियों के मौके पर फिजूलखर्ची को भी हमें रोकना पड़ेगा।इस बैठक में फरहत अली,सरवर अली राजा,मुशर्रफ अली,मुंशी इल्तिफात,खुर्रम अली,शहर काजी रुड़की शकील अल्वी,शहजाद आलम,फैसल अली आदि मौजूद रहे।अंत में चेयरमैन जहीर फारूकी की तरफ से आए सभी मेहमानों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया।बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए,जिन पर आगमी बैठक में फाइनल करके राष्ट्रीय स्तर पर इस संस्था का अभियान चलाया जाएगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS