Latest Update

पुरानी तहसील वासियों को जल समस्या से मिलेगी राहत,मेयर गौरव गोयल के प्रयास से हुआ नलकूप का कार्य प्रारंभ

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी तहसील स्थित निगम भूमि पड़ाव में जल संस्थान द्वारा लगाया गया नलकूप काफी समय से खराब पड़ा था,जिससे नए बोर हेतु मेरे द्वारा लगातार संस्थान के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया,इसी क्रम में आज नए बोरिंग की शुरुआत पड़ाव पर कर कार्य आरंभ कर दिया गया है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि इस नलकूप के खराब होने के चलते गत वर्ष से पुरानी तहसील वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था,जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने शासन को समस्या से अवगत कराया था,जिस पर कार्यवाही करते हुए शासन ने इसका संज्ञान लिया तथा मेयर गौरव गोयल के प्रयास से आज इस कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि नगर में पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए उनके ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा प्रत्येक घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर हैं,चाहे वह जलभराव की समस्या हो,पानी निकासी की समस्या हो,साफ-सफाई अथवा पथ-प्रकाश या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या से नगर वासियों को जूझना नहीं पड़ेगा तथा नगर के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज