रुड़की। राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान में मनोरंजन क्लब का मेला संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा एवं संस्थान के निदेशक डॉ. वाईआरएस राव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान परिसर में आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल सजाए गए जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की इसके साथ ही व्यंजनों का आनंद भी लिया। कहा कि इस प्रकार के मेले सामूहिक रूप से पर्व मनाने के लिए हमें बढ़ावा देते हैं और त्योहार की रौनक को बढ़ा देते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. वाईआरएस राव ने कहा कि अपने नियत कार्यों के अलावा संस्थान अपनी संस्कृति और परंपरा को बढ़ाने का कार्य करता है। दीपावली मेले में संस्थान कर्मियों के परिवार एवं अन्य शहरवासी मिलकर पर्व मनाते हैं और खुशियों को आपस में साझा करते हैं।
प्रचार समिति सदस्य पवन कुमार ने बताया कि मेले में संस्थान के कार्यों के प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता, तंबोला, खाने-पीने की दुकान, लक्की ड्रा, झूला इत्यादि की दुकाने लगाई गई जिसमें सभी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया सभी बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शर्को को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन समरोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक अंशु श्रीवास्तव, निर्णायक मंडल में समाजसेविका मनीषा बत्रा, वाई हराती, डा. सुहास खोब्रागडे आदि मौजूद रही। मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोबन सिंह रावत ने संस्थान के सभी परिवारों को मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर डॉ. ए.आर. सैन्थिल कुमार, डॉ. मनीष कुमार नेमा, डॉ. विनय त्यागी, कालजंग छोडेन, डॉ. अश्वनी रानाडे, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. संतोष मुरलीधर पिंगले, प्रिया गगनेजा, चारू पाण्डेय, नीलम बोहरा, इफ्तखारुल हसन, प्रदीप कुमार, काजल पाल, महेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।