Latest Update

उत्तराखंड किसान मोर्चा की महापंचायत-रुड़की के लिए पुलिस ने रूट प्लान किया तैयार-घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर….

रुड़की। नगर में नौ अक्टूबर को उत्तराखंड किसान किसान मोर्चा द्वारा प्रस्तावित महापंचायत के दृष्टिगत पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। इसलिए कल गुरुवार को अगर आप शहर में कहीं जा रहे हैं तो उसके लिए यह रूट प्लान पढ़ लेना जरूरी है। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा पिछले डेढ़ महीने से तहसील में धरने पर है।

मोर्चा द्वारा कल गुरुवार नौ अक्टूबर को एसडीएम चौक के पास महापंचायत का ऐलान किया है,जिसमें हजारों लोग शामिल रहेंगे। महापंचायत के दृष्टिगत् समय सुबह ग्यारह बजे से लगभग शाम चार बजे तक यातयात व्यवस्था हेतु निम्न प्रकार रूट प्लान रहेगाः-

1. हरिद्वार, बेलडा, मलकपुर चुंगी से मिलीट्री चौक की तरफ जाने वाले छोटे वाहनो को प्रेममन्दिर पटियाला लस्सी चौक-नया पुल से रूडकी हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

2. मिलीट्री चौक से मलकपुर चुंगी, हरिद्वार की तरफ जाने वाले समस्त छोटे वाहनो को मिलीट्री चौक-टैंक चौक – नहर पटरी पटियाला लस्सी चौक प्रेम मन्दिर चौक मलकपुर चुंगी- हरिद्वार को डायवर्ट किया जायेगा। 

 रुडकी से हरिद्वार जाने वाली समस्त रोडवेज बस, प्राईवेट बसो का संचालन एमएच तिराहा से डायवर्ट कर किया जायेगा व देहरादून जाने वाले बसों को सीधा टैंक चौक रामनगर होते हुये भेजा जायेगा।

4. रुडकी शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों को सालियर, अब्दुल कलाम चौक, कोर कालेज से डायवर्ट किया जायेगा।

5. मिलीट्री चौक – एसडीएम चौक-बस अड्डा से पोलारिस तिराहा तक वाहनों व आमजन के लिये आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा।

उक्त किसान महापंचायत के दृष्टिगत महापंचायत मे आने वाले सभी टैक्टर/वाहन नहर पटरी से टैंक चौक-बोट क्लब व रूडकी टॉकिज से पोलारिस बस अडडा से होते हुये एसडीएम चौक तक आयेंगे व एसडीएम चौक से मिलिट्री चौक तक रोड के दोनो ओर पार्क किये जायेगें।

इस रूट प्लान को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने अधीनस्थों को विशेष निर्देश जारी किए है। जिसमें यातायात व्यवस्था हेतु प्रभारी यातायात पुलिस / प्रभारी सीपीयू के साथ-साथ प्रभारी कोतवाली रूड़की, प्रभारी कोतवाली गंगनहर द्वारा समय से पूर्ण डियुटीयां नियुक्त की जायेगी व साथ ही जिन मार्गो से उक्त महापंचायत में ट्रैक्टर प्रतिभाग करने आयेंगे वह सभी थाने अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था हेतु डियुटियों को समय से लगाना सुनिश्चित करेंगे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS