रुड़की।भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि आज देश की बागडोर सशक्त हाथों में होने से देश स्वावलंब होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।प्रेम नगर स्थित प्राचीन शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में हुई भारत रक्षा मंच की बैठक में अतिथि के रूप में पहुंची रश्मि चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आज आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने समाज और राष्ट्र के प्रति भी समर्पित होकर कार्य करना है।महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है और भारतीय नारी का तो हजारों वर्षों से इतिहास रहा है कि वे स्वावलंबी होने के साथ-साथ क्रांतिकारी की भूमिका में भी रही हैं।उन्होंने राष्ट्र व समाज की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि आज उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ा है।प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार समाप्त हुए हैं तथा आज उत्तराखंड प्रदेश देवभूमि के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक ऋषिपाल सैनी,जिलाध्यक्ष गीता कार्की,सह जिलाध्यक्ष आशा धशमाना,भागीरथी गौनियाल,चेता देवी,अनीता शर्मा,सपना रानी,मंजू रावत,अनीता देवी, मंजू सैनी,सरिता जायसवाल,बिजेंद्र कुमार,सपना,शारदा सुमन,विनीता,मीनू व संतोष आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
महिलाएं स्वावलंब होकर समाज और राष्ट्र की सेवा में आगे आएं,रश्मि चौधरी प्रदेशाध्यक्ष,भारत रक्षा मंच
