Latest Update

युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा के निर्माता* — *स्वामी यतीश्वरानंद* *रुड़की नगर निगम में ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ में उमड़ा युवाओं का जोश*

रुड़की, 05 अक्टूबर 2025।

रुड़की नगर निगम सभागार में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य “युवा संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह जी ने की, जबकि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सोमित्रा शतपती जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। नगर के अनेक युवा, विद्यार्थी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वामी यतीश्वरानंद जी ने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं, यदि युवा सशक्त और जागरूक हो जाएं तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं — जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया। इन योजनाओं से युवाओं को नवाचार, तकनीकी और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह जी ने कहा कि भाजपा संगठन सदैव युवाओं के विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और पार्टी उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

प्रो. सोमित्रा शतपती जी ने आईआईटी के नवाचारों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की चर्चा करते हुए कहा कि युवा यदि अपने ज्ञान और तकनीकी कौशल को सामाजिक उत्थान से जोड़ लें, तो भारत नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने युवाओं को अनुसंधान, उद्यमिता और रचनात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह एवं गीतेंद्र सैनी ने किया जबकि संयोजन की जिम्मेदारी एडवोकेट विशाल और सुजल कौशिक ने निभाई।

अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, सुशील राठी, अशोक चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,सुशील रावत, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, बृजमोहन सैनी, गौरव कौशिक,सोहन सिंह राणा, एडवोकेट बृजेश त्यागी, विवेक चौधरी, सुखदेव सिंह रावत, दिनेश कौशिक,गौरव शर्मा,अनुराग त्यागी, डॉ नवनीत शर्मा उपस्थित युवाओं ने भाजपा नेतृत्व के विचारों से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS