Latest Update

आनंद स्वरूप आर्यबाल विद्या मंदिर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को छात्राओं का टीकाकरण किया गया

रुड़की। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3030 एवं 3080 द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन अवेयरनेस एंड एलिमिनेशन सीपीएए के सहयोग से “प्रोजेक्ट होप” के अंतर्गत एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आनंद स्वरूप आर्य बाल विद्या मंदिर, दिल्ली रोड, रुड़की में किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन उपलब्ध कराना और जागरूकता बढ़ाना रहा। कैंप में स्कूली बालिकाओं को निःशुल्क वैक्सीन दी गई। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छात्राओं को बताया कि एचपीवी वैक्सीन समय पर लगवाने से भविष्य में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की संभावना को काफी हद तक रोका जा सकता है।

मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस प्रकार के कैंप समाज को गंभीर बीमारियों ने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने रोटरी क्लब और सीपीएए की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना होगा। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब रूड़की मिडटाउन, रूड़की अपर गंगेस, रूड़की एलीट, रूड़की सेंट्रल और रूड़की ग्रेटर का विशेष योगदान रहा।

डॉ. नीना सबलोक और डॉ. संगीता लोढ़ा (प्रोजेक्ट चेयर) ने कहा कि वैक्सीन ही सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ी सुरक्षा है।

सीपीएए की डायरेक्टर डॉ. नूपुर खरे ने बताया कि इस तरह की पहल से समाज में बीमारी के प्रति डर खत्म होगा और लोग समय पर रोकथाम के उपाय अपनाएँगे।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रवि प्रकाश,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3030 दिनेश्वर शिवाले,प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शालिनी प्रकाश मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS