Latest Update

सरदार भगत सिंह की जयंती पर शहीद स्मारक सुनहरा में हुआ हवन-यज्ञ कार्यक्रम,देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दी गई श्रद्धांजलि

रुड़की।शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के 118-वीं जयंती के अवसर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा हरिद्वार के तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वटवृक्ष,सुनहरा रोड पर यज्ञ किया गया।यज्ञ आचार्य अनुज शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में सम्पन्न हुआ,जिसमें श्रीमती सुमन चौधरी एवं सुधीर चौधरी मुख्य यजमान रहे।कार्यक्रम का संचालन आर्य प्रतिनिधि सभा हरिद्वार के प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी द्वारा किया गया।सभा के अध्यक्ष मानपाल सिंह राठी व अध्यक्षता डॉ०इंदु बाला संयोजिका आर्य प्रतिनिधि सभा ने की।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल एवं आर्यजनों द्वारा ओ३म ध्वजारोहण किया गया,इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत गीत,संगीत व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें आर्य समाज के प्रसिद्ध भजनोपदेशक सोमपाल

आर्य,अमरेश आर्य,घनश्याम प्रेमी,कुलदीप आर्य,मनीता आर्या द्वारा भगतसिंह के जीवन से प्रेरित गीत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।आचार्य अनुज शास्त्री द्वारा वैदिक संस्कृति के महत्व,यज्ञोपवीत धारण के लाभ व उसके महत्व,राष्ट्र की अवधारणा,अखण्ड भारत के अस्तित्व के विषय में विस्तार से बताया गया।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा हरिद्वार से जिला मंत्री डॉ०संजिल आर्य,जिला कोषाध्यक्ष पवन आर्य,वरिष्ठ उपप्रधान ऋषिपाल सिंह सैनी,वरिष्ठ उपमंत्री योगेन्द्र चौहान,नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगत आदर्श युवा मंच रूड़की रहे।इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनिता देवी अग्रवाल,पूर्व मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह,मनोज सैनी चैयरमेन नगर पंचायत इमलीखेड़ा,व्यापारी नेता अरविन्द कश्यप,डा०पहल सिंह सैनी,पवन योगाचार्य,राजकुमार सैनी,एडवोकेट नवीन जैन,अनुज सैनी शासकीय अधिवक्ता, देशबंधु सैनी,राजकुमारी सैनी,राजीव जायसवाल सहित स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS