Latest Update

प्रधानमंत्री मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण भाजपा जिला कार्यालय रुड़की में आयोजित,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी*

रुड़की। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुड़की में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकत्र होकर प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी विचारों को सुना और उन्हें अपने जीवन तथा सामाजिक कार्यों में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की “मन की बात” वास्तव में करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है। यह कार्यक्रम केवल संवाद का माध्यम ही नहीं बल्कि जन-जन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री जी देश की आम जनता, किसान, युवा, महिला, वैज्ञानिक, खिलाड़ी और समाजसेवियों के कार्यों का उल्लेख कर उन्हें सम्मानित करते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार हमें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। “मन की बात” ने आज तक अनगिनत लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव तोमर ने बताया स्वच्छता अभियान से लेकर डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, हर विषय पर प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन देकर समाज को नई दिशा प्रदान की है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का स्रोत है और हमें सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर प्रिया प्रवेश, सतीश सैनी,नितिन गोयल ल,पंकज नंदा, नवनीत सिंह, सचिन झबरेडी,प्रतिभा चौहान, कदम सिंह, अनुज त्यागी, तेजपाल मौर्या, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अवनीश त्यागी, प्रदीप पाल,कमल सैनी, नाथीराम सैनी ,विनय शर्मा, विकास प्रजापति, नरेंद्र जैन , सुधीर चौधरी,ममता चहल, अनुज अत्रे, गोविंद पाल सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, पार्षदगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी का संदेश सुना और उसे जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह संवाद अभियान भारतीय राजनीति में अभूतपूर्व है, जो जनता और नेतृत्व के बीच सीधे जुड़ाव का सेतु है। “मन की बात” हर नागरिक को यह विश्वास दिलाती है कि वह देश निर्माण की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण सहभागी है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS