इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने मा. मंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ व पुष्पमालाओं से सम्मानित किया तथा संगठन के संकल्प एवं उद्देश्य पत्र भेंट किए । इस गरिमामयी अवसर पर मा. मंत्री जी को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और मार्गदर्शन प्राप्त किया
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में आयी हुई आपदा के क्षेत्रों के पीड़ितों के लिए मंत्री जी द्वारा निरंतर राहत कार्यों की सराहना की गई ।
इस अवसर पर संगठन के उपस्थित प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित थे
प्रदेश अध्यक्ष मोनू सनातनी, विजेंद्र सिंह, विक्रांत शर्मा, प्रदेश संयोजक गौरव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र जौहरी, प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ शर्मा, सदस्य सुनील एवं देवांश के साथ देहरादून जिला अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी, देहरादून जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी अनमोल गुप्ता, अमिताभ त्रिपाठी, रवि गुप्ता, अतुल एवं विनोद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।