रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेता तथा प्रसिद्ध व्यापारी सौरभ भूषण शर्मा की माता श्रीमती रेखा रानी शर्मा (73) वर्ष के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।मां दुर्गा देवी के नवरात्रि के पावन दिनों में अपने आवास पर चल रहे भजन-कीर्तन में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई,जिस पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया,किंतु अस्पताल पहुंचने तक उनका देहांत हो चुका था,जिसकी खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर पर फैल गई तथा उनकी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे।श्रीमती रेखा रानी शर्मा के सुपुत्र सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि मां को कोई बीमारी भी नहीं थी और हाल ही में हुए सभी मेडिकल चेकअप भी सामान्य पाए गए थे,किंतु अचानक इस तरह उनका चले जाना बहुत ही दुखदाई है।कहा कि उनकी भक्ति और साधना का ही फल है की देवी मां ने अपने पास बुला लिया।रेखा रानी शर्मा धर्म-कर्म में गहराई से जुड़ी हुई थी,वह न केवल एक पारिवारिक और धार्मिक स्वाभाव की महिला थी,बल्कि समाज और राजनीति में भी अच्छी समझ रखती थी।उनके अंतिम संस्कार में मेयर अनीता देवी अग्रवाल,राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति,पूर्व मेयर गौरव गोयल,वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व प्रमोद जोहर, भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,पार्षद शिवम अग्रवाल,चंद्रप्रकाश बाटा,भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,विभोर अग्रवाल,आचार्य रमेश सेमवाल,शीतल कालरा एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने दिवंगत के प्रति अपना गहरा शोक प्रकट किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा की माता श्रीमती रेखा रानी शर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर, गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
