दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीनों छात्रों का एक-एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। देर रात एक छात्र की मौत हो गई।बिहारीगढ़ निवासी लक्ष्य सैनी, कपिल और गुरविंद्र बुधवार को बाइक से डाट काली माता मंदिर के लिए जा रहे थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे एलिवेटेड रोड पर सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सहित दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। तीनों का एक-एक पैर शरीर से कट कर अलग हो गया।जय जनता इंटर कॉलेज दामोदराबाद में लक्ष्य कक्षा दस और कपिल कक्षा 11 का छात्र है। गुरविंद्र इंटर कॉलेज टांको सुंदरपुर में कक्षा 12 का छात्र है। लक्ष्य और गुरविंद्र के पिता की मौत हो चुकी है। लक्ष्य और गुरविंद्र इकलौते बेटे हैं। देर रात गुविंदर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एक साइड खोलने से हो रहे हादसे
देहरादून से बिहारीगढ़ तक प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों राजकिशोर सैनी, नाथी राणा, संदीप बंसल आदि का कहना है कि एनएचएआई ने एलिवेटेड रोड की एक साइड खोल रखी है। इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस रोड पर वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। उन्होंने एलिवेटेड रोड की दोनों साइड खोलने की मांग की है।