Latest Update

स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत मेयर अनीता देवी अग्रवाल तथा नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में नगर में की गई स्वच्छता अभियान की शुरुआत

रुड़की।शहरी विकास निदेशालय,उत्तराखण्ड देहरादून के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 अक्टूबर से 02 अक्टूबा 2025 तक के अन्तर्गत मेयर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी,नगर निगम रूड़की के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा-2025 पर विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत एक दिन,एक घंटा,एक दिन,एक साथ स्वच्छता कार्यकम का आयोजन किया गया,जिसमें नगर क्षेत्र जन प्रतिनिधिगण, नगर क्षेत्र के सभी कॉलेज/स्कूल,के०एल०डी०ए०वी०इन्टर कॉलेज,जी०आई०सी इन्टर कॉलेज,मूलराज कन्या पाठशाला,मैथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कॉलेज,कन्या इन्टर कॉलेज रुड़की आदि के छात्र,शिक्षक,पार्षदगण,नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी,ब्राण्ड एम्बेसडर व आम जनमानस के साथ मिलकर नगर निगम परिसर से चावमण्डी होते हुये नेहरू स्टेडियम तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया,साथ ही समस्त प्रतिभागियों द्वारा नेहरू स्टेडियम में एक घण्टा श्रमदान किया गया।विशेष सफाई अभियान के साथ ही भारत वर्ष के नक्शे पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई,जिसमें मेयर अनीता देवी अग्रवाल व नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान बहुत जनजन तक की भागीदारी का हवन करते हुए कहा गया कि इस बार रुड़की को उत्तराखंड में प्रथम नंबर पर लाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।नगर निगम जहां स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए दिन-रात समझना कार्यक्रम को जारी रखेगा,वहीं नगरवासियों की भी जिम्मेदारी है कि वह भी घर के कूड़े को खुले में ना डालें तथा निगम द्वारा कूड़े वहां में ही डालें।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) शोभाराम प्रजापति व श्यामवीर सैनी,भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,आदेश सैनी,श्रीमती अमरजीत कौर,सहायक नगर आयुक्त,डा०विकान्त, सिरोही,पार्षदगण व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर सहित समस्त सफाई निरीक्षक,नगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति,व्यापार सभा के सदस्य आदि जनमानस द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS