Latest Update

HDFC बैंक में दिन दहाड़े लूट, पिस्टल लेकर आए 6 बदमाश; सेकंड्स के भीतर करोड़ों का सोना और कैश लेकर हुए फरार

झारखंड के देवघर जिले में सोमवार दोपहर छह हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी बैंक में लूटपाट की। बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का हवाला देते हुए देवघर के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिस्तौल से लैस छह बदमाश दोपहर करीब 12:45 बजे शहर के बीचों-बीच राजाबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में घुसे और नकदी एवं सोना लूटकर फरार हो गए

उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी अब भी बदमाशों द्वारा लूटी गई रकम का हिसाब लगा रहे हैं।

 

कुमार ने कहा, ”हमने अपराधियों का पता लगाने के लिए कई टीम बनाई हैं। बदमाश तीन मोटरसाइकिल पर आए थे। उनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। बाकी चार के चेहरे दिखाई दे रहे थे।” उन्होंने बताया कि उनमें से कम से कम तीन के पास पिस्तौल थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”बदमाशों ने एक भी गोली नहीं चलाई, लेकिन उन्होंने एक बैंक कर्मचारी पर हमला किया और ग्राहकों को धमकाया। घायल बैंक कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”

मधुपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र प्रसाद ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने दावा किया कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद, बैंकों ने सशस्त्र गार्ड नहीं रखे हैं। प्रसाद ने कहा, ”बैंक में कोई सशस्त्र गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे बदमाशों को खुली छूट मिल गई। वे तीन मोटरसाइकिल पर भागे, और बाद में एक मोटरसाइकिल बैंक से लगभग पांच किलोमीटर दूर एक गांव से बरामद हुई। यह पुलिस को गुमराह करने की एक चाल हो सकती है या शायद मोटरसाइकिल का ईंधन खत्म हो गया होगा।” प्रसाद ने कहा, ”लूट की गहरी साजिश रची गई थी, क्योंकि उन्होंने अपराध करते समय अंदर से शटर गिरा दिया था और नकदी व सोना लेकर भागते समय उसे बाहर से बंद भी कर दिया था।”

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS