रुड़की।इनर व्हील क्लब पैसिफिक ग्रीन्स द्वारा शिक्षक दिवस पर नगर के विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिकाओं के सम्मान कार्यक्रम में उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ व उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका सम्मान किया।अध्यापिकाओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण-पत्र तथा ग्लूकोमीटर दिए,साथ ही अध्यापिकाओं को इनर व्हील द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया।सभी अध्यापिकाओं को रक्तदान और नेत्रदान,दोनों ही महादान है के बारे में जानकारी दी गयी।अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंची जीवन चेरिटेबल ब्लड बैंक की संचालिका मोनिका चौहान ने रकतदान से होने वाले लाभ तथा उनकी प्रणाली क्या है,किस प्रकार कर सकते हैं इन सब की जानकारी भी दी गई।अध्यापिकाओं को ग्लूकोमीटर भी दिए गए।क्लब सदस्य रितु अग्रवाल ने सभी को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी।क्लब आईएसओ रेनू गोयल द्वारा मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया।अध्यापिकाओं ने बच्चों के विकास किस प्रकार ठीक ढंग से कर सकते हैं,इसके बारे में सदस्यों को बताया।कार्यक्रम का संचालन क्लब संपादक व वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता द्वारा किया गया।क्लब अध्यक्ष पूजा लूथरा ने कहा कि हमारा क्लब समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों में जाकर सर्वाइकल,कैंसर,गुड टच बैड टच,साइबर क्राइम,नेत्रदान तथा रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक करता रहेगा।कार्यक्रम में क्लब उपाध्यक्ष रामा गुप्ता,क्लब सचिव रोमाना गिलानी,क्लब कोषाध्यक्ष रितिका सरीन,आरजू खान, सुनैना रावत,रितु अग्रवाल,सीमा भाटिया,रीमा शर्मा,अक्षिता गिरी,गार्गी गांधी,मीनू सैनी,कवलजीत कौर,संयोजिता कुमारी,शिखा साहनी,प्रिया ग्रोवर, सुमन गुप्ता,ऐलन सैमन,गरिमा अरोरा,सोनिया गुलाटी आदि मौजूद रहीं।
इनर व्हील क्लब द्वारा शिक्षक दिवस पर अध्यापिकाओं का हुआ सम्मान,सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाने का किया आह्वान
