रुड़की।पुरानी तहसील स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में श्रीराधा अष्टमी का 17-वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।श्रीराधे-राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा राधा अष्टमी पर्व पर पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई,समापन देर रात्रि श्रीराधा कृष्ण मंदिर पर हुआ,जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा धार्मिक भजनों का आनंद लिया।इस दौरान भक्तों की माता राधा रानी के जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने माता राधा रानी का आशीर्वाद लिया तथा राधा अष्टमी पर्व पर सभी के कल्याण की कामना की।पंडित पवन कुमार ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विगत अनेक वर्षों से राधा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम तथा धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।इस दौरान पंडित पवन कुमार द्वारा
अतिथियों एवं झांकियां में शामिल लोगों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर पंडित अंकित वत्स,राहुल गुप्ता,अनिल शर्मा,वीरेंद्र वत्स, पियूष गर्ग,रॉबिन गर्ग,सुनील यादव, अनुज जैन,लोकेश मेहंदीरत्ता,राजीव गुप्ता,अभिषेक मित्तल,पुनीत गोयल,मोहित अग्रवाल,मनोज जैन,चंद्र मोहन नारंग,श्याम सुंदर आदि बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।